बिग बॉस 18 में नजर आने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर का सफर शो के ग्रैंड फिनाले से ठीक चार दिन पहले समाप्त हो गया। सबसे कम वोट मिलने के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। अब शो के फाइनलिस्ट विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, रजत दलाल, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा हैं।
बिग बॉस से बाहर होकर निराश दिखीं शिल्पा
शो से बाहर होने के बाद शिल्पा को निराशा हुई, लेकिन उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन अनुभव बताया। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए घर के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि बिग बॉस में जाना मेरा सपना था जो कि इस सीजन के साथ पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि मेरी गट फीलिंग थी कि मैं टॉप पांच में रहूंगीं, लेकिन मेरी यह फीलिंग गलत साबित हुई।
शिल्पा ने की करण की तारीफ
करण के बारे में उन्होंने कहा कि करण और मेरा रिश्ता बहुत अलग ही रहा। शिल्पा ने कहा कि करण को बाहर से आए कई मेहमानों ने भी सुझाव दिया कि शिल्पा से दोस्ती तोड़ दो, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि करण से बात करके उन्हें लगा कि घर में ऐसा कोई तो है जो मुझे समझता है।
किसे बिग बॉस 18 का विनर देखना चाहती हैं शिल्पा?
इस बातचीत के दौरान उन्होंने करण और चुम को घर में अपना दो स्तंभ बताया। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह विजेता के रूप में किसे देखना चाहती हैं तो उन्होंने बिना देर लगाते हुए करण का नाम लिया।