Wednesday, January 15, 2025 at 3:45 PM

जब पहली बार बिग बी के घर गईं मनीषा, बंगला देख चौंधिया गईं आंखें, मुंह से निकला- ‘अरे बाप रे’

मनीषा कोइराला ने हिंदी सिनेमा में अच्छा नाम कमाया है। मूल रूप से नेपाल की रहने वाली मनीषा ने फिल्म ‘सौदागर’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। अभिनेत्री का कहना है कि वे अमिताभ बच्चन की शुरू से फैन रही हैं। उनकी बुआ और परिवार के अन्य सदस्य भी बिग बी की अदाकारी के कायल हैं। मनीषा कोइराला ने हाल ही में वर्षों बाद वह अनुभव साझा किया है, जब उन्हें पहली बार अमिताभ बच्चन के घर जाने का अवसर मिला।

बंगला देख चौंक गईं
मनीषा कोइराला ने उस पल की यादें साझा की हैं और उस अनुभव को बेहद उम्दा बताया है। मनीषा का कहना है कि वे बिग बी का बंगला देखकर चौंक गई थीं। उनकी आंखें फटी रह गईं और वे हैरानी के साथ घर का एक-एक कोना निहार रही थीं। अभिनेत्री का कहना है कि उनकी हालत ऐसी थी, जैसे कोई गांव से आकर इस तरह का नजारा देख हैरान हो। घर की भव्यता और आकार देखकर उनके होश उड़ गए।

चरम पर थी खुशी और उत्साह
बाद में मनीष कोइराला को बिग बी के साथ बड़े परदे पर काम करने का मौका मिला। अभिनेत्री ने बताया कि बाद में सेट पर अमिताभ बच्चन ने उनका मजाका बनाया कि वे उनके घर जाकर किस तरह देख रही थीं। मनीषा कोइराला ने कहा कि वे शहंशाह के घर का आकार और भव्यता देखकर चौंक गई थीं। एक तरफ उनका उत्साह चरम पर था और साथ ही उन्हें वह नजारा देख यकीन भी नहीं हो रहा था।

इस फिल्म में साथ किया काम
मनीषा कोइराला ने बताया कि उनकी हालत देख बाद में सेट पर अमिताभ बच्चन ने उनके हाव-भाव का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि वे कैसे उनके घर को आश्चर्य से देख रही थीं। अमिताभ बच्चन ने मनीषा से कहा, ‘जब तुम घर आईं, तो इस तरह देख रही थीं कि पता नहीं क्या ही दिख गया हो’। मनीषा कोइराला ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘लाल बादशाह’ में काम किया।

Check Also

‘सुनिए इस जाहिल को…’, योगराज सिंह पर भड़के मनोज मुंतशिर; हिंदी और महिलाओं पर किया भद्दा कमेंट

गीतकार मनोज मुंतशिर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अभिनेता योगराज सिंह पर उनके लैंगिकवादी और …