Friday, January 10, 2025 at 12:11 AM

एक क्लिक पर जानें, देश-विदेश के टॉप 89 स्कॉलरशिप, डेटाबेस जारी; 10 पॉइंटर में पूरा विवरण

वाराणसी:आईआईटी बीएचयू के छात्र और छात्राओं ने मिलकर देश-विदेश के टॉप 89 फेलोशिप और स्कॉलरशिप को जानने और आवेदन का एक डेटाबेस जारी किया है। इससे आईआईटी बीएचयू, बीएचयू समेत अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों को स्कॉलरशिप को एक ही क्लिक पर जानने का मौका मिलेगा।

सबसे ज्यादा अमेरिका के 18 और कनाडा के 16 स्कॉलरशिप और फेलोशिप का विवरण व आवेदन का लिंक दिया गया है। आईआईटी बीएचयू के इंटरनेशनल एक्सचेंज स्टूडेंट काउंसिल सर्विस (एससीएस) की ओर से एमएस और पीएचडी स्कॉलरशिप डेटाबेस के नाम से डिजिटल पेज ही जारी किया गया है। इस पर किसी भी स्कॉलरशिप या फेलोशिप को जानने के लिए 10 प्वाइंटर दिए गए हैं।

स्कॉलरशिप का नाम, योग्यता, सीटें, टाइमलाइन, स्पेशल कंडीशन, फंड और विश्वविद्यालय सब कुछ एक क्लिक पर जाना जा सकता है। इस पोर्टल को हर दिन अपडेट किया जाता है। इससे छात्र-छात्राओं को भी काफी राहत मिलेगी। सभी ने इसकी प्रशंसा की।

Check Also

कश्मीर की वादियों को छोड़ 1300 KM कार चला UP पहुंची MBBS प्रेमिका, प्रेमी से किया निकाह

रायबरेली;फेसबुक पर दोस्ती और फिर प्यार होने पर जम्मू कश्मीर की रहने वाली युवती ने …