Saturday, January 4, 2025 at 11:28 AM

नए साल पर मंदिर और बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट, यूपी डीजीपी ने दिए सख्त निर्देश

लखनऊ: डीजीपी प्रशांत कुमार ने नए वर्ष पर मंदिरों और बाजारों में महिला सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने नए साल पर होने वाले आयोजनों के दौरान अग्निकांड आदि की घटनाओं से बचने के लिए अग्निशमन विभाग को भी सतर्क रहने को कहा है। साथ ही, नववर्ष की पूर्व संध्या से ही पीएसी बल के साथ फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया है।

डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्त, एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया कि नववर्ष के आयोजनों को सूचीबद्ध करते हुये हाटस्पाट चिन्हित करके राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए और फुट पेट्रोलिंग की जाए।

संवेदनशील स्थलों व आयोजन स्थलों, होटलों, क्लब, मनोरंजन गृहों तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, जहां नववर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हो, पुलिस प्रबंध कर विशेष सुरक्षा की जाए। महिलाओं के आवागमन के मार्गों पर पेट्रोलिंग की जाए।लूट, चेन स्नेचिंग आदि घटनाओं की रोकथाम के लिए सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों तथा एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिंय रखा जाए।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए। धार्मिक स्थलों के आसपास सघन चेकिंग की जाए। ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाए। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर तत्काल विधिक कार्यवाही करते करें।

Check Also

पढ़ाई पर कोहरे और ठंड की मार, कक्षा एक से आठ तक के स्कूल कल से रहेंगे बंद; DM ने दिया आदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी स्कूल शुक्रवार से अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे। जिला बेसिक …