Saturday, December 28, 2024 at 12:30 AM

‘क्या फडणवीस बीड के नक्सलियों पर कार्रवाई करेंगे?’ सरपंच हत्या मामले में संजय राउत का सीएम से सवाल

मुंबई:शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बीड के नक्सलियों को बचाने का आरोप लगाया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में बीड में 38 लोगों की हत्याएं हुई हैं। बता दें कि नौ दिसंबर को बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद से ही विपक्ष लगातार राज्य में सत्तारूढ़ महायुति सरकार पर हमला कर रहा है। इसके साथ ही विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार उचित कार्रवाई करने में विफल रही।

संजय राउत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को घेरा
पत्रकारों से बात करत हुए शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत ने कहा, “अर्बन नक्सल फडणवीस का पसंदीदी शब्द है। बीड के नक्सलियों पर आप कब कार्रवाई करेंगे।” उन्होंने कहा कि बीड में सरपंच हत्या मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर 29 दिसंबर को सर्वदलीय मोर्चा बुलाया गया है।

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, “मुख्यमंत्री को बीड में नक्सलवाद खत्म करना चाहिए। क्या आरएसएस, फडणवीस और भाजपा बीड में नक्सलवाद का समर्थन करते हैं जिसने जिले की हमारी प्यारी बहनों को विधवा बना दिया है? इसका मास्टरमाइंड मंत्रिमंडल में है।” उन्होंने आगे कहा कि फडणवीस को याद रखना चाहिए कि उन्होंने गृह मंत्रालय अपने राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं की रक्षा करने के लिए बल्कि नागरिकों की सेवा करने के लिए अपने पास रखा है।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान धनंजय मुंडे को बर्खास्त करने की मांग
बता दें कि महाराष्ट्र में विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष ने राकांपा नेता धनंजय मुंडे को राज्य मंत्रिपरिषद से बर्खास्त करने की मांग की थी। दरअसल, बीड में सरपंच के हत्या मामले में विपक्ष ने आरोप लगाया कि इस पूरे हत्याकांड के पीछे वाल्मीक कराड का हाथ है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कराड धनंजय मुंडे का करीबी है। कराड को इस हत्या के मामले में आरोपी नामित नहीं किया गया है। हत्या के बाद राजनीतिक हलचल मचने के कारण बीड के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया।

Check Also

हम नेहरू-गांधी की विचारधारा और बाबा साहब के सम्मान के लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे, बेलगावी में गरजे खरगे

कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को संबोधित करते गुए कांग्रेस प्रमुख …