Sunday, January 5, 2025 at 9:42 PM

अर्पिता की सहेली को सलमान ने कैसे बनाया हीरोइन, जानिए स्नेहा के सिनेमा में आने की कहानी

स्नेहा उल्लाल जो कि फिल्म ‘साको 363’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हिरोइन तो स्नेहा उल्लाल कभी हिरोइन बनना ही नहीं चाहती थीं। आज यानी 18 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं। आइए स्नेहा उल्लाल के बचपन से हीरोइन बनने की पूरी फिल्मी कहानी।

ओमान में जन्मी स्नेहा उल्लाल
अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल का जन्म ओमान में हुआ। स्नेहा उल्लाल का जन्म और पालन-पोषण मध्य पूर्व के मस्कट में हुआ। इसके बाद शुरुआती पढ़ाई के लिए एक स्कूल में स्नेहा का दाखिला करवा दिया गया। स्नेहा उल्लाल अपनी मां के साथ इसके बाद मुंबई आ गईं यहां उन्होंने ड्यूरेल कॉन्वेंट हाई स्कूल में आगे की पढ़ाई की। इसके बाद वे वर्तक कॉलेज में दाखिला लिया। स्नेहा ने 12 तक ही पढ़ाई की। वे इसी दौरान अर्पिता की सहेली बनीं।

अर्पिता ने करवाई सलमान से मुलाकात
अर्पिता खान ने अपनी सहेली और ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली स्नेहा उल्लाल की मुलाकात अपने भाई सलमान खान से करवाई। उन दिनों सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते की अनबन बढ़ गई थी। ऐसे में स्नेहा से मिलना सलमान के लिए सबसे खास बन गया। वे ऐश्वर्या की तरह दिखने वाली लड़की को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। स्नेहा ने तब तक 12वीं तक ही पढ़ाई की

हिंदी सिनेमा के बारे में नहीं जानता था परिवार
स्नेहा उल्लाल का परिवार हिंदी सिनेमा के बारे में नहीं जानता था। उन्होंने जब तक हॉलीवुड की फिल्में ही देखीं थीं। स्नेहा के परिवार वाले कभी नहीं चाहते थे कि वे एक अभिनेत्री बनें, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था।

इस बीमारी से ग्रसित हैं स्नेहा उल्लाल
स्नेहा ने बताया कि उन्हें ‘ऑटो इम्यून डिसऑर्डर’ जैसी गंभीर बीमारी थी जिसके कारण उनका इम्यून सिस्टम पूरी तरह से खराब हो गया था। उनके शरीर पर इतना बुरा असर पड़ा कि उनका शरीर एकदम कमजोर पड़ गया। वह अपने पैरों पर मुश्किल से 30-40 मिनट खड़ी रह पाती थीं इसलिए उन्होंने सिनेमा से दूरी बनाकर सेहत पर ध्यान दिया।

Check Also

‘इन गलियों में’ को सर्टिफिकेट न देने पर हाई कोर्ट की सेंसर बोर्ड को लताड़, दिए ये निर्देश

बॉम्बे हाई कोर्ट हाल ही में हिंदी फिल्म ‘इन गलियों में’ को लेकर केंद्रीय फिल्म …