Wednesday, December 18, 2024 at 1:21 PM

सच बोलने पर महाभियोग की धमकी; सभापति धनखड़ और जस्टिस शेखर मामले का जिक्र कर विपक्ष पर बरसे सीएम योगी

मुंबई:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव के खिलाफ महाभियोग नोटिस शुरू करने के लिए विपक्ष पर हमला किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी सच बोलता है, उसे धमकियां दी जाती हैं।

वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम 2024 में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘जो सच बोलेगा, ये लोग उस पर महाभियोग (प्रस्ताव) का दबाव डालेंगे और फिर भी वे संविधान की बात करते हैं।’

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश ने कहा कि एक समान नागरिक संहिता होनी चाहिए और दुनिया भर में बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।’ योगी आदित्यनाथ ने सवाल किया कि अगर कोई इन विचारों को व्यक्त करता है, तो उसका क्या अपराध है?

सब लोगों पर एक सामन कानून लागू होना चाहिए
सीएम योगी ने पूछा कि क्या देश में समान नागरिक संहिता नहीं होनी चाहिए? दुनिया भर में सिस्टम वही चलता है जो बहुसंख्यक समुदाय कहता है और भारत कह रहा है कि बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समुदाय के बीच भेदभाव खत्म होना चाहिए। सब लोगों पर एक समान कानून लागू होना चाहिए।

Check Also

‘निर्वाचन तंत्र की निष्पक्षता…’, जानिए किन पार्टियों ने एक देश एक चुनाव विधेयक का समर्थन किया

नई दिल्ली: मंगलवार को संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि …