Friday, December 27, 2024 at 5:31 AM

शादी की अनदेखी तस्वीरें फिर आई सामने, शोभिता ने नागा चैतन्य के सिर पर डाला चावल का मिश्रण

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जहां प्रशंसकों को ‘सोचाय’ शादी के कुछ मजेदार और यादगार पलों की झलक देखने को मिली, वहीं अब उनकी शादी के दौरान तलम्ब्रालु समारोह की एक अनदेखी तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।

शोभिता ने चै के सिर पर डाला हल्दी-चावल का मिश्रण
इंस्टाग्राम पर सामने आई एक तस्वीर में शोभिता धुलिपाला लाल और सफेद कांजीवरम साड़ी में पारंपरिक दक्षिण भारतीय दुल्हन की तरह सजी हुई बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। वह तलंबरालु समारोह में भाग लेते हुए खुश दिख रही हैं और नागा चैतन्य के सिर पर चावल और हल्दी का मिश्रण डाल रही हैं। चैय भी इस दौरान शेरवानी में बेहद हैंडसम लुक में नजर आए, जैसे ही शोभिता ने उन पर चावल का मिश्रण डाला, उनके आस-पास मौजूद मेहमान खुश दिखे।

तेलुगु की शादी की एक और रस्म निभाते शोभिता-नागा
तलंबरालु एक तेलुगु शादी की रस्म है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे पर हल्दी में चावल और मोती डालते हैं। यह समारोह साथी पर प्यार, खुशी और समृद्धि बरसाने का प्रतीक है।

शादी में शामिल सेलेब्स
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंध गए। कल वायरल हुई एक तस्वीर में जोड़े को अक्किनेनी नागेश्वर राव की प्रतिमा के सामने एक साथ पोज देते हुए दिखाया गया है। इस बीच नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की कई अनदेखी तस्वीरें और वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर आ रही हैं। उनकी शादी में चिरंजीवी, राम चरण, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन और उनका परिवार, पीवी सिंधु, राणा दग्गुबाती, अनुराग कश्यप, एसएस राजमौली, कार्थी और अन्य सहित कई हस्तियां शामिल हुईं।

Check Also

‘पुष्पा 2’ के तूफान के आगे टिक सकेगी ‘बेबी जॉन’? सोशल मीडिया पर लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। ‘भेड़िया’ …