Wednesday, November 27, 2024 at 6:00 AM

दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जॉन टिनिसवुड का निधन, 112 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति जॉन टिनिसवुड का निधन हो गया है। उन्होंने 112 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। उनका जन्म 26 अगस्त 1912 को ब्रिटेन के लिवरपूल में हुआ था। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसकी घोषणा की।

आखिरी दिन संगीत में डूबे हुए थे जॉन

टिनिसवुड जीवनभर लिवरपूल फुटबॉल क्लब (एफसी) के समर्थक रहे। उनका निधन सोमवार को साउथ पोर्ट स्थित एक देखभाल केंद्र में हुई। उनके परिवार ने कहा, टिनिसवुड आखिरी दिन संगीत में डूबे हुए थे। वह हमेशा धन्यवाद देने के लिए जाने जाते थे और परिवार ने उनकी देखभाल करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

हफ्ते में खाते थे मछली और चिप्स

इस साल जब वेनेजुएला के 114 वर्षीय जुआन विसेंट पेरेज का निधन हुआ, तब टिनिसवुड को दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति घोषित किया गया था। जॉन का कहना था कि लंबा जीवन केवल उनकी किस्मत है। उन्होंने कभी किसी विशेष आहार का पालन नहीं किया और हफ्ते में एक बार मछली और चिप्स खाना पसंद करते थे।

जॉन ने दोनों विश्व युद्धों का किया था अनुभव

जॉन ने दोनों विश्व युद्धों का अनुभव किया था। द्वितीय विश्व युद्ध में उन्होंने एक प्रशासनिक अधिकारी की भूमिका निभाई थी। उन्होंने शेल और बीपी जैसी कंपनियों के अकाउंटेंट के रूप में काम किया था और 1972 सेवानिवृत्त हो गए थे।

जापान के किमुरा का हुआ 116 साल की उम्र में निधन

उनके परिवार में एक बेटी, चार पोते और तीन परपोते हैं। जॉन ने अपनी जीवनशैली में संयम को बनाए रखा और इसे लंबे जीवन का राज बताया। दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति जापान के जीरोमोन किमुरा रहे, जिनका 116 वर्ष 54 दिन की आयु में 2013 में निधन हुआ था।

Check Also

आईसीसी का इस्राइली पीएम नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री गैलेंट के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाते हुए हमास नेता मोहम्मद …