Saturday, November 23, 2024 at 11:32 PM

‘चुनाव में दिखी मुंडे परिवार की एकजुटता’, रुझान देख NCP नेता धनंजय गदगद

परली: महाराष्ट्र चुनाव में परली विधानसभा सीट पर मुंडे परिवार के चेहरे को जीत मिलती दिख रही है। यहां से एनसीपी नेता धनंजय मुंडे एक लाख वोटों से आगे हैं। चुनावी रुझान को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव में उनका प्रदर्शन मुंडे परिवार के एकजुट होने का परिणाम है।

दरअसल परली विधानसभा सीट पर राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे एनसीपी शरद के उम्मीदवार राजेश साहेब देशमुख से एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। धनंजय मुंडे के एनसीपी में शामिल होने से पहले परली क्षेत्र भाजपा के दिग्गज दिवंगत गोपीनाथ मुंडे का गढ़ था। उन्होंने 2019 के विधानसभा चुनावों में गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को हराया था।

जब अजित पवार एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए तो धनंजय मुंडे ने उनके साथ जाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मेरी जीत मुंडे परिवार के एकजुट होने की ताकत है। पंकजा मुंडे ने मेरे वोट के लिए बहुत प्रयास किए। मुझे इतनी बड़ी बढ़त इसलिए मिली क्योंकि सभी समुदाय एक साथ आए।

उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मेरे खिलाफ साजिश रचने और जाति के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की। यहां तक कि विपक्ष के एक राष्ट्रीय नेता ने भी यहां रैली को संबोधित किया। विपक्ष ने वोटों के ध्रुवीकरण का हर संभव प्रयास किया, लेकिन यह काम नहीं आया।

Check Also

संविधान में समाजवादी-धर्मनिरपेक्ष जैसे शब्द जाेड़ने के केस में फैसला सुरक्षित; कोर्ट ने की कई अहम टिप्पणी

नई दिल्ली: संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द शामिल किए जाने के खिलाफ दाखिल …