Tuesday, December 3, 2024 at 10:53 PM

नसीम सोलंकी के समर्थन में डिंपल यादव ने किया रोड शो, बोलीं- रिकॉर्ड मतों से मिलेगी जीत

कानपुर:  सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव ने सोमवार को पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में संगीत टॉकीज से रोड शो शुरू किया। वह दो घंटे देर से पहुंचीं। इस दौरान वह समाजवादी पीडीए रथ पर सवार रहीं। उन्होंने कहा कि जनता प्रत्याशी नसीम सोलंकी के साथ है। वह रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी।

पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम की चर्चा थी, लेकिन बाद में उनका कार्यक्रम टल गया। सांसद डिंपल यादव का रोड शो एक किमी लंबा है। संगीत सिनेमा के पास से रोड शो शुरू हुआ। इसके बाद चंद्रिका देवी चौराहा, हलीम कॉलेज होते हुए रूपम चौराहा पहुंचेगा। इसके बाद रोड शो समाप्त हो जाएगा।

Check Also

स्कूल में अचानक चक्कर खाकर गिरे सात विद्यार्थी, मची अफरातफरी; भूत-प्रेत की अफवाह से फैली दहशत

बरेली:  बरेली के नवाबगंज में मिड डे मील खाने के एक घंटे के बाद स्कूल …