Friday, December 6, 2024 at 7:35 AM

बरेली में पुलिस ने आरोपियों को सिखाया ऐसा सबक, हवालात से लंगड़ाते हुए निकले

बरेली:बरेली के डीडीपुरम के रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मालिक को पीटने के चार आरोपी सोमवार को जेल भेज दिए गए। हवालात से माफी मांगते निकल रहे आरोपियों का वीडियो भी वायरल हो रहा है। सपा पार्षद को थाने में बैठाने के बाद दबाव बना तो ये कार्रवाई हो सकी। हालांकि, पार्षद का भाई नाबालिग निकला तो उसे जेल नहीं भेजा गया।

रविवार रात डीडीपुरम स्थित क्षितिज सक्सेना के रेस्टोरेंट में खाने के 200 रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी। थोड़ी देर में सपा पार्षद का छोटा भाई 25 हथियारबंद लोगों को साथ लेकर वहां आया। आरोपियों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की। क्षितिज व उनके कर्मचारियों को बाहर निकालकर पीटा। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। सपा पार्षद के भाई व 25 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट हुई है। प्रेमनगर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए रातभर दबिश दी, पर सभी फरार हो गए।

सोमवार को सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को दौड़ाया। साथ ही, आरोपी के भाई सपा पार्षद को बुला लिया। पार्षद को पुलिस ने थाने में बैठा लिया। इसके कुछ ही घंटों बाद पार्षद का भाई व चार अन्य आरोपी थाने पहुंच गए।

पुलिस ने जमकर ली खबर, लंगड़ाते हुए निकले

जब आरोपी पकड़ लिए गए तो उनकी पुलिस ने जमकर खबर ली। चारों आरोपी जब शाम को कोर्ट भेजने के लिए हवालात से निकाले गए तो वह लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर चल रहे थे। अब गुंडागर्दी नहीं करने की बात कहते हुए वे माफी भी मांग रहे थे। पार्षद का भाई नाबालिग निकला। बाकी चारों का चालान किया गया।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में ही पिछले दिनों पुलिस पर हमला किया गया था। तब भी पुलिस ने इसी अंदाज में उनकी खबर ली थी। उनमें से कुछ के सिर पर उस्तरा भी फेरा गया था। माफी मांगते हुए उन आरोपियों का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

हुक्का पीता है आरोपी, गाड़ियों पर करता है स्टंट

घटना का मुख्य आरोपी भले ही नाबालिग है, लेकिन भाई के दम पर वह राजनीतिक रसूख दिखाता घूमता है। सोशल मीडिया पर वह काफी सक्रिय है। हुक्का बार में धुआं उड़ाते हुए, दोस्तों के साथ बाइक व कार पर स्टंट करते हुए उसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

Check Also

मुजफ्फरनगर में टीम की गाड़ी पर पथराव, अफसरों से अभद्रता, पूर्व विधायक शाहनवाज राना गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। …