Wednesday, December 18, 2024 at 7:28 AM

ओडिशा का पातापुर पुलिस स्टेशन चुना गया देश का सबसे अच्छा थाना, गृह मंत्री अमित शाह देंगे अवार्ड

भुवनेश्वर: ओडिशा के गंजम जिले का पातापुर पुलिस स्टेशन देश के सबसे अच्छे पुलिस थानों में से एक चुना गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साल 2024 के लिए देश के तीन थानों को सर्वश्रेष्ठ थाने चुना है, जिनमें पातापुर थाने का भी नाम है। गृह मंत्रालय के खुफिया ब्यूरो के संयुक्त निदेशक और सम्मेलन सचिव समीर एस ने ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाई.बी. खुरानिया को पत्र लिखकर पातापुर के देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में से एक चुने जाने की जानकारी दी है।

150 से अधिक पैरामीटर्स के आधार पर तय होती है रैंकिंग
गृह मंत्रालय के खुफिया ब्यूरो के संयुक्त निदेशक और सम्मेलन सचिव समीर एस ने ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाई.बी. खुरानिया को पत्र लिखकर पातापुर के देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में से एक चुने जाने की जानकारी दी है। गृह मंत्रालय द्वारा देशभर के पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग जारी की जाती है। ये रैंकिंग कुछ पैरामीटर के आधार पर जारी की जाती है, जिसमें स्टेशनों को अपराध दर, मामलों की जांच और निपटान, बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवा वितरण जैसे 150 से अधिक विभिन्न मापदंडों के आधार पर तय की जाती है।

गृह मंत्रालय की टीम ने किया था थाने का दौरा
थानों की रैंकिंग में करीब 20 प्रतिशत अंक नागरिकों के फीडबैक पर आधारित हैं। रैंकिंग का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग की गुणवत्ता में सुधार करना और पुलिस स्टेशनों को लोगों के लिए मैत्रीपूर्ण बनाना है। एसपी (गंजम) सुवेंदु कुमार पात्रा ने कहा, ‘हमें बेहद खुशी है कि हमारा पुलिस स्टेशन देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों में से एक है। यह कर्मचारियों के टीमवर्क के कारण संभव हो पाया है।’ गृह मंत्रालय की एक टीम ने 28 सितंबर को 113 साल पुराने पातापुर पुलिस स्टेशन का दौरा किया था और इसकी बुनियादी सुविधाओं का आकलन किया था।

अधिकारियों ने बताया कि टीम ने सामुदायिक पुलिसिंग और स्टेशन के कामकाज के बारे में जनता से फीडबैक भी लिया था। विभिन्न अपराधों का पता लगाने, उनका निपटान करने, प्रवर्तन, अपराधों को रोकने के लिए उठाए गए कदमों, अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) के कार्यान्वयन के अलावा, पुलिस स्टेशन में महिला और बाल डेस्क, बच्चों के लिए अनुकूलन कोना, शौचालय, अग्नि सुरक्षा उपाय और जनता के लिए खुला जिम जैसी अच्छी बुनियादी सुविधाएं भी हैं।

Check Also

लोकसभा में एक देश एक चुनाव विधेयक का विपक्ष ने किया विरोध, कहा- यह संविधान के मूल ढांचे पर हमला

नई दिल्ली: लेकसभा में मंगलवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने एक देश …