Friday, November 22, 2024 at 12:10 PM

‘महात्मा गांधी के जीवन ने साहस, ताकत और उम्मीद दी’, मुडा घोटाले को लेकर बोले CM सिद्धारमैया

कोलकाता:  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कहा कि महात्मा गांधी के जीवन और विचारों ने उन्हें ‘मौजूदा संघर्ष’ में साहस, ताकत और उम्मीद दी है। बता दें, सीएम के खिलाफ मुडा घोटाला मामले में लोकायुक्त पुलिस और ईडी की जांच चल रही है।

सीएम और उप मुख्यमंत्री ने निकाला मार्च
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर सीएम सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने यहां विधान सौध के परिसर में गांधी भवन से गांधी प्रतिमा तक मार्च निकाला।

क्या बोले सीएम?
कर्नाटक मुख्यमंत्री ने मामले का जिक्र बिना किए कहा, ‘सच्चाई की असली परीक्षा का सामना करने के मेरे मौजूदा संघर्ष में बापू के जीवन और विचारों ने मुझे साहस, शक्ति और उम्मीद दी है। देश के सभी लोगों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं।’

महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की
गांधी जयंती के अवसर पर सिद्धारमैया और शिवकुमार ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी के दर्शन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सफेद पोशाक पहने सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ कानून मंत्री एच के पाटिल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर सहित अन्य मंत्री भी शामिल हुए।

Check Also

चार सरकारी अधिकारियों के परिसरों पर लोकायुक्त की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला

बंगलूरू: कर्नाटक लोकायुक्त ने राज्य के चार विभागों के चार अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों के बाद …