Sunday, November 24, 2024 at 6:02 PM

गोविंदपुरी भीमसेन रूट पर मिला अग्निशमन सिलेंडर, पुष्पक एक्सप्रेस के लोको पायलट ने देख कर रोकी ट्रेन

कानपुर:  मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के रूट पर रविवार तड़के फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर मिला है। लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है। यह घटना गोविंदपुरी–भीमसेन रेलवे लाइन पर रविवार की सुबह करीब चार बजे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और खुफिया सक्रिय हो गई है।

इससे पूर्व इसी रूट पर 16 अगस्त की रात को भीमसेन स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस बोल्डर से टकरा कर पटरी से उतर गई थी, जबकि आठ सितंबर को कानपुर कासगंज रूट पर कालिंदी एक्सप्रेस के आगे भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर रखा गया था। यहां पर ट्रैक के किनारे पेट्रोल और बारूद भी मिला था। पिछले शनिवार को कानपुर फतेहपुर रेलवे लाइन पर प्रेमपुर स्टेशन की लूप लाइन पर 5 लीटर क्षमता का खाली एलपीजी सिलेंडर मिल चुका है। सभी में पुलिस, आरपीएफ और खुफिया एजेंसियां जांच कर रही है।

Check Also

भाजपा के धर्मराज ने रचा इतिहास, करीब 30 हजार मतों से सपा प्रत्याशी को दी पटखनी

अंबेडकर नगर:  यूपी में अंबेडकरनगर के कटेहरी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने लगभग …