Monday, November 25, 2024 at 2:33 PM

आईआईटी बीएचयू में काव्य संध्या का आयोजन, कवि ज्ञानेंद्रपति ने बताया भाषायी समृद्धि का मार्ग

वाराणसी:  आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार शाम काव्य संध्या हुई। साहित्य अकादमी से पुरस्कृत कवि ज्ञानेंद्रपति ने टेक्नोक्रेट्स के बीच अपनी कविता ‘एक टुकड़ा ईश्वर’ सुनाई। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि उसे सुनाया ही जाए, कविता एक तरह का आत्म साक्षात्कार भी है।

कवि ने कहा कि हिंदी कविता का परिसर तभी विकसित होगा, जब दूसरी शाखाओं में अध्ययन करने वाले छात्र एक साथ आएंगे। यह भाषा और साहित्य को समृद्ध करने वाली और छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने वाली होगी।

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल:  संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल …