Friday, November 22, 2024 at 10:38 AM

वोट डालने के लिए दुबई से हैदराबाद आए राजामौली, एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे पोलिंग बूथ

लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है। आज चौथे चरण के लिए मतदान हो रहे हैं। इस कड़ी में आज तेलंगाना की भी 17 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है। फिल्म निर्देशक एसएस राजमौली ने भी अपने मत का प्रयोग किया। इसके लिए वे खासतौर से दुबई से वतन लौटे। वोट डालने की उनकी यात्रा काफी दिलचस्प रही। एसएस राजामौली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वे आज सोमवार सवेरे दुबई से लौटे हैं और एयरपोर्ट से सीधे पोलिंग बूथ पहुंचे।

बोले- ‘आपने मतदान किया’
एसएस राजामौली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) से एक तस्वीर साझा की है। इसमें वे अपनी पत्नी रमा राजामौली के साथ नजर आ रहे हैं। मशहूर निर्देशक इसमें वोटिंग के बाद उंगली पर लगी नीली स्याही दिखाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘दुबई से उड़ान भरी…एयरपोर्ट से सीधे पोलिंग बूथ पहुंचा, इसलिए चेहरे पर थकान नजर आ रही है। वोट डाल दिया गया है। आपने वोट किया?’

यूजर्स ने की निर्देशक की तारीफ
राजामौली की इस पोस्ट पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। मतदान के प्रति उनके समर्पण और जुनून की यूजर्स तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वोट डालने की आपकी कमिटमेंट गजब की है। आप एयरपोर्ट से सीधे बूथ पर आए। जागरुक नागरिक का यही कर्तव्य है’। एक यूजर ने पूछा, ‘आप किसे वोट दोगे?’ एक अन्य यूजर ने सवाल किया, ‘यह वाकई तारीफ की बात है। सभी को आपसे सीखना चाहिए’।

कीरावानी ने भी किया प्रोत्साहित
ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने भी आज मतदान किया। उन्होंने वोट डालने के बाद कहा, ‘आपको मतदान करना होगा, क्योंकि आप लोकतंत्र में हैं’। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद, कीरावानी ने मीडिया से बात की और नागरिकों से अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्हें प्रोत्साहित किया।

Check Also

मशहूर गायक ने अपनी आवाज खोने का किया खुलासा, खुद से ही करने लगे नफरत, जानें अब कैसा है हाल?

बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार शेखर रवजियानी ने सोमवार को ऐसा खुलासा किया जिसने, …