Friday, November 22, 2024 at 10:46 PM

मतदान न हो लू से प्रभावित, टास्क फोर्स रखेगी नजर, रोज जारी होगा पूर्वानुमान

नई दिल्ली:  देश के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और लू चलने के पूर्वानुमान के चलते चुनाव आयोग ने सोमवार को मौसम विभाग के अधिकारियों समेत विभिन्न हितधारकों के साथ बैठक की। इसमें चुनाव के बचे छह चरणों के दौरान गर्मी और लू की स्थिति तथा इनके खतरे से बचने के उपायों पर चर्चा की गई।

मौसम विभाग ने आयोग को बताया कि 26 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए गर्मी और लू बड़ी चिंता नहीं है। इस चरण में जिन 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होना है, उनके लिए मौसम का पूर्वानुमान सामान्य है। आयोग ने ईसीआई, आईएमडी, एनडीएमए और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की एक टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया है, जो चुनाव के हर चरण के मतदान से पांच दिन पहले गर्मी और उमस के प्रभाव की समीक्षा करेगी। आवश्यकतानुसार जरूरी उपाय किए जाएंगे। आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को राज्यों में स्वास्थ्य अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली लू की स्थिति के लिए तैयारी करने और सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा है।

Check Also

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम सुनवाई के बाद मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी, अगली सुनवाई 17 दिसंबर को

वाराणसी:ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे होने से बचे हुए शेष आठ तहखानों, वजूखाने में प्राप्त शिवलिंग …