Saturday, November 23, 2024 at 1:14 AM

बरसाना से लेकर नंदगांव तक वाहनों की लंबी कतार…जाम हुई सड़कें; चरमराई यातायात व्यवस्था

बरसाना-नंदगांव में रंगोत्सव के चलते लाखों श्रद्धालु मथुरा पहुंच रहे हैं। इसके चलते मथुरा शहर की यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई। बड़ी संख्या में बाहरी श्रद्धालुओं के वाहनों की आवाजाही के कारण सोमवार को जिधर देखो, उधर जाम ही जाम दिखाई दिया। ऐसा लगा मानो शहर की रफ्तार ही थम से गई हो।

सोमवार सुबह से ही मथुरा शहर में अचानक ट्रैफिक बढ़ा हुआ दिखा। दरअसल बरसाना आने वाले बाहरी श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण कई सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। आर्य समाज रोड, होलीगेट, कोतवाली रोड, भरतपुर गेट, भूतेश्वर, बीएसए काॅलेज रोड, नया बस स्टैंड आदि जगहों पर दिन में ज्यादातर समय जाम रहा।

अलीगढ़-हाथरस के श्रद्धालुओं ने यमुना पार की ओर से कृष्णापुरी और टैंक चौराहा होते हुए शहर के अंदर प्रवेश किया, इनकी आवाजाही का असर होलीगेट, भरतपुर गेट और डीगगेट पर भी दिखाई दिया। यही कारण रहा कि इन प्रमुख मार्गों पर अपेक्षाकृत ज्यादा भीड़ दिखाई दी। जबकि आगरा की ओर से आने वाले श्रद्धालु गोवर्धन चौराहा होते हुए ही बरसाना की ओर गए।

Check Also

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम सुनवाई के बाद मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी, अगली सुनवाई 17 दिसंबर को

वाराणसी:ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे होने से बचे हुए शेष आठ तहखानों, वजूखाने में प्राप्त शिवलिंग …