Friday, November 22, 2024 at 4:00 AM

कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी के परिसरों में ईडी का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कर्नाटक के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की। सूत्र ने बताया कि यह छापेमारी कांग्रेस विधायक नारा भरत रेड्डी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत की गई है।

बेल्लारी के 34 वर्षीय विधायक के परिसरों और कर्नाटक एवं तेलंगाना के कई इलाकों में छापा मारा गया। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने रेड्डी के बेल्लारी और बंगलूरू के परिसरों में छापेमारी की। रेड्डी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामला कर्नाटक पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और भूमि सौदों के आरोपों से जुड़ा है। फिलहाल यह मामला ईडी की जांच के दायरे में हैं।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …