Sunday, May 19, 2024 at 9:45 AM

चलते-चलते अचानक सड़क पर गिरा युवक, पीछे से आई कार रौंदकर गुजर गई…

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक सड़क पर चलते-चलते अचानक गिर गया। इसी दौरान पीछे आ रही कार उसे रौंदते हुए चली गई। इससे युवक की मौत हो गई  पूरी घटना एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। घटना मंगलवार की देर शाम की है। लखीमपुर में स्टेशन रोड ओवरब्रिज के पास एक युवक दुकान पर खड़ा था। वहां से कुछ सामान लेकर वह चलने लगा। चलते-चलते वह सड़क पर गिर गया। युवक के गिरते ही पीछे से आ रही कार ने उसे रौंदा दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को आनन-फानन जिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी मौत हो गई।

युवक का नाम सुमित निवासी लालपुर बताया जा रहा है। मोर्चरी पर मौजूद मृतक के बहनोई रंजीत ने बताया कि सुमित देर शाम दुकान से वापस आ रहा था। पीछे से आई कार ने उसे टक्कर मार दी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सदर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि युवक दुकान से वापस जाते समय अचानक से सड़क पर गिर गया और पीछे से आई कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर, बाजार में चर्चा है कि युवक को हार्ट अटैक आया होगा, जिससे वह चलते-चलते सड़क पर गिर गया। गिरने से पहले उसके हाव-भाव अजीब लग रहे थे।

Check Also

पीड़ित के साथ डीएम-एसएसपी से मिले सपा नेता, FIR में अफसरों के नाम बढ़ाने की मांग

बरेली:  बरेली के नवाबगंज तहसील परिसर में चौकीदार वीरेंद्र कुमार की पिटाई का मामला तूल …