Saturday, November 23, 2024 at 12:48 AM

वजूखाने के सर्वे मामले में सुनवाई से हटे जज, अब 31 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित वजूखाने के सर्वे की मांग के लिए दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम ने स्वयं को सुनवाई से अलग कर लिया। साथ ही सुनवाई के लिए याचिका किसी अन्य पीठ के समक्ष भेजने के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को संदर्भित कर दिया है। याचिका पर सुनवाई अब 31 जनवरी को होगी। राखी सिंह की ओर से दाखिल याचिका में वजुखाने का सर्वे कराने की मांग से इनकार करने के वाराणसी जिला जज के आदेश को चुनौती दी गई है।

Check Also

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम सुनवाई के बाद मुस्लिम पक्ष को नोटिस जारी, अगली सुनवाई 17 दिसंबर को

वाराणसी:ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे होने से बचे हुए शेष आठ तहखानों, वजूखाने में प्राप्त शिवलिंग …