भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन काफी समय से बाहर चल रहे हैं। हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को वेस्टइंडीय दौरे के लिए चुनी गई टीम में भी जगह नहीं दी गई है।

उन्होंने भारत को 2021 की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था। टीम इंडिया में मौके न दिए जाने के बाद अब टी नटराजन ने एक नया काम शुरू कर दिया है।

तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले टी नटराजन चोट के चलते काफी समय से क्रिकेट से दूर थे। आईपीएल 2023 में उन्होंने चोट से सीधे वापसी की थी। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ ज्यादा प्रभावी नहीं रहा था।  टी नटराजन अपने राज्य तमिलनाडु में चल रही तमिलनाडु प्रीमियर लीग हिस्सा हैं। यहाँ वो बाल्स ट्रिची की टीम से खेल रहे हैं ।

टी नटराजन ने एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो किसी जगह खड़े होकर उद्घाटन का फीता काटते हुए नजर आ रहे हैं। उनके साथ दिनेश कार्तिक भी खड़े हुए हैं।  टी नटराजन ने अपने शहर में अपनी क्रिकेट अकेडमी खोली है।