कृति सेनन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म आदिपुरुष को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उन्होंने माता सीता का किरदार निभाया है जबकि साउथ के सुपरस्टार प्रभास श्रीराम बने हैं।
रिलीज के बाद से ही ये फिल्म लगातार विवादों में बनी हुई है। जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इन सबके बीच आज इस आर्टिकल में हम कृति सेनन की नेट वर्थ और फिल्मी करियर के बारे में जानेंगे।
कृति सेनन इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस मानी जाती हैं। अगर हम उनकी नेटवर्थ की बात करें तो कैकनॉलेज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ करीब 5 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में करीब 39 करोड़ रुपये के बराबर है।
कई बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी करती हैं, जिससे वह करोड़ों की कमाई करती हैं। कृति एक ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना करीब 2 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
कृति ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2014 में एक तेलुगु फिल्म से की थी। उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘हीरोपंती’ भी साल 2014 में ही रिलीज हुई थी। तब से अब तक उन्होंने 2 दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।