यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने प्रयागराज जिले के श्रृंगवेरपुर स्थित निषादराज के किले में बनी मस्जिद को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मस्जिद अवैध ढंग से बनाई गई है और अगर उसे हटाया नहीं गया तो निषाद समुदाय उसे गंगा में फेंक देगा।
उन्होंने कहा कि निषाद राज के किले की खुदाई तब कराई गई थी जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। मंत्री ने कहा कि उस समय वहां कोई मस्जिद नहीं थी। इस संबंध में पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट भी है। इसका मतलब है कि मस्जिद बाद में बनाई गई है और वह अवैध है।
निषाद ने कहा कि यह किला हिंदुओं और निषादों की आस्था का केंद्र है। क्या (मुस्लिम) अब लव जिहाद के साथ भूमि जिहाद भी करेंगे? अकसर विवादों में घिरे रहने वाले मंत्री ने कहा कि निषादराज के जन्मोत्सव में लाखों लोग प्रायगराज आते हैं। इस बार भी आएंगे। निषाद समाज के लोगों ने मन बना रखा है कि अगर मस्जिद को नहीं हटाया जाता है तो वे मस्जिद को हटाकर गंगा में फेंक देंगे।