Friday, November 22, 2024 at 9:10 AM

boAt ने अपने ग्राहकों के लिए पेश की ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच, फुल चार्ज में 7 दिनों का बैकअप

देसी ब्रांड boAt ने अपनी नई ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच के तौर पर boAt Ultima Call को लॉन्च कर दिया है। वॉच में स्क्वायर शेप डायल के साथ मैटेलिक और सिलिकॉन स्ट्रैप का ऑप्शन मिलेगा।

वॉच में ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलते हैं, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 मॉनिटर भी शामिल है। वॉच में 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करती है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में वॉच 7 दिन तक चलती है।

नई बोट अल्टिमा कॉल में 1.83 इंच का बड़ा एचडी 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसमें 100+ कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट है, साथ ही इसमें हाई क्वालिटी के इन-बिल्ट माइक और डायल पैड की सुविधा भी मिलती है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …