Sunday, November 24, 2024 at 12:01 PM

छत्तीसगढ़: बाजार में आग लगने से 55 अस्थायी सब्जी की दुकानें जलकर हुई राख

त्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के एक बाजार में  आग लगने से कम से कम 55 अस्थायी सब्जी की दुकानें जलकर खाक हो गईं। कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार ने बताया कि घटना बुधवार सुबह बिलासपुर रेलवे स्टेशन के समीप बुधवारी बाजार की है।

उन्होंने आगे कहा कि सुबह आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को लगाया गया। कई साल पुराने बुदवारी बाजार में कंक्रीट के 15 बड़े चबूतरे हैं, जिन पर 100 अस्थायी बड़ी और छोटी सब्जी बेचने की दुकानें स्थित हैं।

उन्होंने कहा कि आग से हुए नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो पाया है। कुमार ने कहा, “हमने नुकसान के आकलन के लिए एक टीम बनाई है और निर्देशों के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …