Friday, November 22, 2024 at 5:18 PM

पंजाबी फीचर फिल्म से किरण खेर ने की थी अपने करियर की शुरुआत, यूँ हुआ था शादीशुदा एक्टर से प्यार

 बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर  आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. किरण को बॉलीवुड सितारों ने जन्मदिन की बधाई दी है. 14 जून 1955 को पंजाब के चंडीगढ़ में एक सिख परिवार में जन्मी किरण के पति अनुपम खेर भी बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं.

1983 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद किरण खेर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद वह 1996 में श्याम बेनेगल की फिल्म सरदारी बेगम में नजर आईं. वह खूबसूरत, दोस्ताना, फना, वीर-जारा, मैं हूं ना और देवदास जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

किरण कई टीवी रियल्टी शोज में जज भी रह चुकी हैं. किरण ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई चंडीगढ़ से की है. उसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से डिपार्टमेंट ऑफ़ इंडियन थिएटर में स्‍नातक किया है.

उनकी दो बहनें व भाई था. उनके भाई अमरदीप की 2003 में एक ऐक्सीडेंट में मृत्‍यु हो गयी. उनकी बहन कंवल ठक्कर कौर हैं जोकि एक अर्जुन अवार्ड विनर बैडमिंटन खिलाडी हैं.

Check Also

एयरपोर्ट पर फैन का लाया केक काटती नजर आईं नयनतारा, वीडियो में पति और बच्चों संग दिखीं अभिनेत्री

अभिनेत्री नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया है। अभिनेत्री अपनी बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री …