Friday, November 22, 2024 at 11:32 PM

बांग्लादेश आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी टेस्ट मैच, तमीम इकबाल नहीं आएँगे नजर

बांग्लादेश क्रिकेट टीम 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। लेकिन इससे पहले ही बांग्लादेश को तगड़ा झटका लगा है। उसके स्टार ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल चोटिल होने की वजह से इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

बांग्लादेश के धाकड़ बल्लेबाज तमीम इकबाल पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वहीं, उंगली की चोट की वजह से शाकिब अल हसन पहले से ही टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं।  वह टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं है। ट्रेनिंग के दौरान तमीम ने जकड़न महसूस की।

बीसीबी के चीफ सेलेक्टर मिनहाजुल अबेदिन ने कहा कि तमीम इकबाल के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया जाएगा। बांग्लादेश के लिए टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करने वाले महमूदुल हसन और जाहिर हसन ओपनिंग कर सकते हैं। अफगानिस्तान ने अभी तक क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही खेले हैं। अफगानिस्तान की टीम ने अपना पिछला टेस्ट साल 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …