Thursday, October 31, 2024 at 10:51 AM

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने इन राज्यों में मचाया कहर, भारी बारिश का अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीरे-धीरे और तेज हो रहा है। यह उत्तर-उत्तर पूर्व की दिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आने वाले समय में चक्रवाती तूफान के और तीव्र होने की संभावना है, जिसकी वजह से कई राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है।

अरब सागर में बन रहे गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ को देखते हुए, भारतीय तटरक्षक क्षेत्र – उत्तर पश्चिम ने गुजरात, दमन और दीव के मछली पकड़ने वाले मछुआरों, नाविकों को आवश्यक सावधानी और सुरक्षा उपाय करने की सलाह देने के की शुरुआत की है।

पिछले एक हफ्ते से, भारतीय तट रक्षक के सभी तट प्रतिष्ठान मछुआरों के साथ बातचीत कर रहे हैं  चक्रवात के मद्देनजर पर्याप्त सावधानी बरती जा सके।मॉनसून और चक्रवाती तूफान के बीच कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है।

अगले पांच दिनों तक नॉर्थईस्ट के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, मणिपुर, मिजोरम में 10 से 12 जून तक तीन दिनों तक भारी बरसात होगी।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …