बायजूस छंटनी की तैयारी कर रही है। यह दूसरी बार होगा जब कंपनी लागत में कटौती करने के लिए यह कदम उठाएगी। ऑपरेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कंपनी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है।
ईटी के मुताबिक निकाले जाने वाले कर्मचारियों में ज्यादातर ऑन-ग्राउंड सेल्स टीम्स के कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ हो सकते हैं। कंपनी इन्हें थर्ड पार्टी कर्मचारियों के रूप में नौकरी में रखती हैइस छंटनी से लगभग 1,000 कर्मचारियों प्रभावित हो सकते हैं। एक शख्स ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यह कोई हैरानी की बात नहीं है .
इस साल की शुरुआत में बायजू ने लगभग 1000 कर्मचारियों को निकाल दिया था, जिनमें कई सीनियर स्ट्रेटेजी, टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट रोल्स में थे। इसके अलावा, पिछले अक्टूबर में कंपनी ने कम से कम 2500 कर्मचारियों की छंटनी की थी। बायजू के प्रवक्ता ने इस नई छंटनी को लेकर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।