Sunday, May 19, 2024 at 10:06 PM

Instagram ऐप एक बार फिर हुआ डाउन, यूज़र्स को आ रही अकाउंट एक्सेस करने में परेशानी

मेटा स्वामित्व वाला Instagram ऐप एक बार फिर डाउन हो गया है. यूजर्स को इंस्टाग्राम एक्सेस करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.  56 प्रतिशत इंस्टाग्राम यूजर्स को Instagram चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इससे पहले भी फोटो शेयरिंग ऐप पर टेक्निकल इश्यू की वजह से डाउन हो गया था. इंस्टाग्राम डाउन होने से दुनियाभर के इंस्टाग्राम यूजर्स प्रभावित हुए थे इसके हजारों यूजर्स को इंस्टाग्राम एक्सेस करने मे परेशानी का सामना करना पड़ा था.

डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यूजर्स को लॉगइन करने में, कंटेंट डाउनलोड करने जैसी कई परेशानी आ रही हैं. इससे कितने यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.

कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि वो अपने डिवाइस पर इंस्टाग्रम एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इसमें यूजर्स को फीड, स्टोरी और पोस्ट डालने में हो रही दिक्कतय शामिल हैं. कुछ यूजर्स को लॉगइन करने और कुछ को फीड रिफ्रेश करने करने परेशानी आ रही है.

Check Also

देश में दोपहिया वाहनों पर सर्वाधिक जीएसटी, बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज बोले- ज्यादा नियमन से बढ़ रही कीमत

बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज का कहना है कि भारत में दोपहिया वाहनों पर …