Friday, November 22, 2024 at 9:49 AM

अब ट्रेन का टिकेट कैंसिल करने पर नहीं लगेगा चार्ज, बस फॉलो करें ये सिम्पल स्टेप्स

अगर आपने कहीं जाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक कराया हुआ है, लेकिन आखिरी समय में प्लान कैंसिल हो गया है तो अब आपको टिकट कैंसिल कराना नहीं पड़ेगा। अगर कन्फर्म टिकट को कैंसिल कराते हैं तो कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता है। इससे आपके पैसों की बर्बादी होती है।

किस-किस को कर सकते हैं ट्रेन का टिकट ट्रान्सफर?
भारतीय रेलवे के अनुसार इसे अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम ही ट्रांसफर किया जा सकता है। आपके माता-पिता भाई या बहन शामिल हैं। अगर आप किसी दोस्तों या रिश्तेदारों के नाम ट्रांसफर करना चाहते हो तो ऐसा नहीं कर सकते हैं।

ट्रेन टिकट ट्रान्सफर करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
> इंडियन रेलवे के मुताबिक, ट्रेन की टाइमिंग से 24 घंटे पहले पहले आप टिकट काउंटर पर जाकर उन्हें ट्रांसफर करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
> रेलवे के कन्फर्म टिकट को ट्रांसफर करने के लिए आपको टिकट का एक प्रिंट आउट लना होगा।
> इसके बाद नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा।
> यहां आपको जिसके नाम पर टिकट ट्रांसफर करवाना है। उसका आईडी प्रूफ भी साथ ले जाना होगा।
> स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर आप टिकट को ट्रांसफर करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …