Friday, November 22, 2024 at 7:55 AM

Samsung ने Galaxy F54 5G में पेश किये कई फीचर्स, बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में दमदार

साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने भारतीय मार्केट में बड़े यूजरबेस पर कब्जा करने के लिए कई मिड-रेंज स्मार्टफोन्स इस साल लॉन्च किए हैं। अब F-सीरीज का नया फोन Galaxy F54 5G भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

इस डिवाइस को 30,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में लॉन्च किया गया है और इसमें 108MP कैमरा के साथ 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है। AMOLED डिस्प्ले वाले इस फोन के साथ कंपनी नए यूजर्स तक पहुंचना चाहती है।

सबसे पहले नए सैमसंग डिवाइस के डिजाइन की बात करते हैं, जो पहली नजर में प्रीमियम है। 6000mAh की बड़ी बैटरी होने के बावजूद इस फोन का वजन या मोटाई ज्यादा नहीं है। पहले बेजल्स वाले डिस्प्ले के अलावा होल-पंच सेल्फी कैमरा के चलते बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।  अलावा कर्व्ड-एजेस होने के चलते इसे हाथ में कैरी करना आरामदायक अनुभव देता है।

प्लास्टिक फ्रेम और प्लास्टिक बैक वाला Galaxy F54 5G मजबूत बिल्ड-क्वॉलिटी ऑफर करता है और हाथ में सॉलिड फील देता है। इस फोन में स्प्लैश रेसिस्टेंस मिलती है और बैक पैनल पर तीनों कैमरा सेंसर्स अलग-अलग रिंग्स में दिए गए हैं।डिवाइस में दाईं ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला पावर बटन और इसके ऊपर वॉल्यूम रॉकर्स दिए गए हैं। नीचे टाइप-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिलती है, वहीं बाईं ओर सिम कार्ड ट्रे दी गई है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …