फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल मुकाबलों में आज नॉर्वे के कैस्पर रूड और डेनमार्कक के होल्गर रूने ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में रूड और रूने आमने-सामने होंगे।
कैस्पर रूड ने रोमांचक मुकाबले में चिली के निकोलस जैरी को सीधे सेटों में 7(7)-6(3), 7-5, 7-5 से परास्त किया। हालांकि चौथी वरीयता प्राप्त रूड को तीन घंटे 20 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा। मैच में रूड ने 31 विनर मारने के साथ 38 प्रतिशत यानि 13 में से 8 ब्रेक प्वाइंट अपने नाम किए।
पुरुष एकल के एक अन्य मुकाबले में डेनमार्क के होल्गर रूने ने अर्जेन्टीना के फ्रांसिसको सेरुंडोलो को करीब चार घंटों की कड़ी मशक्कर के बाद क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। रूने को यह मुकाबला जीतने के लिए पांच राउंड तक संघर्ष करना पड़ा। कड़े मुकाबले के बीच रूने ने सेरुंडोलो को 7(7)-6(3), 3-6, 6-4, 1-6 और 7(10)-6(7) से मात दी। रूने ने कुल 48 विनर और 35 लाजवाब ड्रॉप शॉट मारे।