Saturday, November 23, 2024 at 12:45 PM

टीवी और रेडियो पर मिलेगा खराब मौसम को लेकर वार्निंग अलर्ट, एनडीएमए कर रहा तैयारी

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने हाल ही में मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर खराब मौसम का अलर्ट भेजने की शुरुआत की है।  जल्द ही टीवी और रेडियो पर भी खराब मौसम को लेकर वार्निंग अलर्ट मिलना शुरू हो जाएगा।
बता दें क नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने हाल ही में मोबाइल फोन पर भारी बारिश, तूफान, लू आदि की सूचना संबंधी मैसेज भेजना शुरू किया है। अब एनडीएमए अपने इस सिस्टम को विस्तार देने की तैयारी कर रहा है।
मोबाइल पर संदेश भेजने की शुरुआत से पहले एनडीएमए नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन सचेत पर मौसम संबंधी अलर्ट मिलते थे। एनडीएमए ने ‘कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल बेस्ड इंटीग्रेटिड अलर्ट सिस्टम’ की शुरुआत की है.
जिसमें मौसम विभाग, सेंट्रल वाटर कमीशन, इंडियन नेशनल सेंटर फॉर ओसीन इंफोर्मेशन सर्विसेज और फोरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया जैसी एजेंसियां एक ही प्लेटफॉर्म पर आ गई हैं। साल 2021 में केंद्र सरकार ने देशभर में इस प्रोग्राम को लागू करने की मंजूरी दी थी।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …