Friday, May 17, 2024 at 10:58 PM

मलेशिया मास्टर्स: पुरुष सिंगल्स में खिताबी जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय बने एचएस प्रणय

मलेशिया मास्टर्स में चीन के वेंग होंग यांग को हराकर भारत के एचएस प्रणय ने BWF वर्ल्ड टूर खिताब अपने नाम कर लिया। मुकाबला कड़े संघर्ष वाला रहा  प्रणय ने इसमें बाजी मारते हुए खिताबी जीत दर्ज कर ली।

इसमें मशक्कत करनी पड़ी लेकिन उन्होंने 21-19 के अंतर से सेट जीत लिया। इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने वापसी की और दमदार खेल दिखाया। चीन के होंग यांग ने 21-13 से यह सेट अपने नाम करते हुए भारतीय खिलाड़ी को टक्कर दी और बराबर भी कर ली।

दूसरे सेट से मुकाबला बरबरी पर आने के बाद प्रणय ने पूरा जोर लगा दिया और सेट के साथ खिताब भी जीत गए। प्रणय ने छह साल से ज्यादा समय के बाद अपना पहला सिंगल खिताब हासिल किया है। इस पल का उनको भी बेसब्री से इंतजार था। इससे पहले उन्होंने साल 2017 में यूएस ओपन में BWF ग्रां पी का खिताब हासिल किया था। इसके बाद लम्बा समय लगा है।

 

Check Also

केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को एक रन से हराया, रसेल ने झटके तीन विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हुआ। दोनों टीमों के …