Thursday, October 24, 2024 at 10:51 PM

पाकिस्तान में पीटीआई के खिलाफ चलाए जा रहे दमन से देश में बेकाबू हो रहे हालात, इमरान खान ने दी चेतावनी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने चेतावनी दी है कि ‘इस समय जो हो रहा है, वह देश के लिए अच्छा नहीं है।’ उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों के खिलाफ चलाए जा रहे दमन के कारण पार्टी से इस्तीफों का सिलसिला जारी है

इसमें उन्होंने चेतावनी दी कि देश अराजकता की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार को सलाह दी कि वह तुरंत बातचीत शुरू कर मसले का हल निकाले।

पाकिस्तान के हालात से वाकिफ विश्लेषकों ने इमरान खान की इस आशंका से सहमति जताई है कि पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं और ये रोज बदतर होते जा रहे हैं।

नौ मई के बाद से इमरान खान के हजारों समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बेगम के देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद देश भर में हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। उस दौरान खासकर सेना के ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …