Tuesday, April 30, 2024 at 4:19 PM

अमेरिका और चीन के बीच शुरू हुआ नया युद्ध, आर्थिक स्थिति पर पड़ेगा तगड़ा प्रभाव

दुनिया के दो सबसे ताकतवर देश अमेरिका और चीन नए युद्ध में उलझ गए हैं। अमेरिका और चीन के बीच ये सबसे बड़ा युद्ध है, क्योंकि इससे दोनों देशों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ना तय है।

दरअसल दोनों देशों में इस दौरान भयंकर व्यापार युद्ध छिड़ गया है। इसके चलते अमेरिका और चीन दोनों देशों ने एक दूसरे पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने और अन्य सख्त कदम उठाने लगे हैं। मगर इस युद्ध से सबसे बड़ा फायदा भारत को होता दिख रहा है। यह कैसे होगा, ये जानने के लिए आइए आपको पूरा मामला समझाते हैं।

इस व्यापार युद्ध को लेकर अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो रायमोंडो और उनके चीनी समकक्ष वांग वेंटाओ ने बृहस्पतिवार को एक-दूसरे की सरकारी नीतियों को लेकर चिंता जताई है।

दोनों पक्षों ने कहा कि प्रौद्योगिकी और सुरक्षा पर विवादों को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई है। हालांकि, रायमोंडो और वांग ने व्यापार के मुद्दों पर बातचीत को आगे बढ़ाने का वादा किया है। रायमोंडो ने चीन में अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ हुई कार्रवाइयों के बारे में चिंता जताई।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …