Sunday, November 24, 2024 at 8:20 AM

20 महिलाओं ने पहली बार यात्रा पैदल मार्ग पर शुरू किया टेंट का कारोबार, तीर्थयात्रियों को मिलेगी मदद

केदारनाथ यात्रा में इस बार घाटी की महिलाओं ने स्वरोजगार की नई मिसाल पेश की है। 20 महिलाओं ने पहली बार यात्रा पैदल मार्ग से लेकर धाम तक टेंट का कारोबार शुरू किया है। तीर्थयात्रियों को कंपकंपाती ठंड में रात गुजारने के लिए आसरा मिल रहा है।

केदारनाथ विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला क्षेत्र है। बारिश व बर्फबारी हो जाए कहना मुश्किल है।  सामान्य मौसम में भी यहां रहना आसान नहीं है। इन सबके बीच केदारघाटी के अलग-अलग गांवों की 20 से अधिक महिलाएं टेंटों का संचालन कर रही हैं। जब महिलाओं द्वारा केदारनाथ यात्रा में टेंट संचालित किए जा रहे हैं।

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली, छानी कैंप, रुद्रा प्वाइंट, बेस कैंप, नंदी कैंप में महिलाओं के द्वारा टेंट लगाए गए हैं। ब्यूंग-फाटा निवासी रीना अग्रवाल ने बताया कि वह 14 अप्रैल को धाम पहुंच गईं थी। नंदी कैंप में उन्होंने तीन टेंट लगा रखे हैं।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …