Wednesday, December 4, 2024 at 12:53 AM

केदारनाथ में यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएँ, नए हेलिपोर्ट पर लैंड कर सकेंगे छह से आठ हेलिकॉप्टर

केदारनाथ में यात्री सुविधाओं और मंदिर तक हेलीकॉप्टरों का शोर कम करने के लिए बेस कैंप के पास नया हेलिपोर्ट बनाया जाएगा। इससे एमआई-26 हेलिपैड पर हेलीकॉप्टरों का दबाव भी कम हो जाएगा।

केदारनाथ मंदिर तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता है जो संकरी घाटी से होकर गुजरता है। इसी संकरी घाटी के ऊपर से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर भी संचालित होते हैं।  केदारनाथ तक आसान पहुंच के लिए एमआई-26 हेलिपैड का निर्माण कराया गया, जो मंदिर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है। इसी हेलिपैड से यात्राकाल में हेली कंपनियां हेलीकॉप्टर सेवा संचालित करती हैं।

केदारघाटी में हेलीकॉप्टर सेवा को बढ़ावा मिलने से सीजन में यहां सात से नौ हेली कंपनियों के हेलीकॉप्टर उड़ान भरते हैं। इससे पूरे केदारघाटी से लेकर केदारनाथ के आसमान में हेलीकॉप्टर की गूंज रहती है।  केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की गर्जना से वहां की पहाड़ियों और हिमखंड में कंपन होता है।

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की:  रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में …