Saturday, November 23, 2024 at 4:40 PM

आईटीआर भरने की प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे भरना होगा ऑफलाइन फॉर्म

नकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऑफलाइन रिटर्न (आईटीआर) भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए ऑफलाइन आईटीआर-1 (सहज) और आईटीआर-4 (सुगम) फॉर्म जारी कर दिए गए हैं।

साथ ही विभाग ने एक्सेल की सुविधा भी शुरू कर दी है, जिसकी मदद से करदाता आसानी से रिटर्न भर पाएंगे। एसेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। हालांकि अभी ऑनलाइन फॉर्म नहीं जारी किए गए हैं।

ऑफलाइन के लिए आयकर दाता को संबंधित फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फिर इसे फॉर्म-16 से मिलान करते हुए या वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान हुई कुल आय के अनुसार भरना होगा। इसमें कुल आय, कुल बचत और टीडीएस की जानकारी भरनी होगी।

आयकर दाता को रिटर्न दाखिल करने के लिए नियोक्ता द्वारा जारी फॉर्म-16 की आवश्यकता होती है। नियोक्ताओं के लिए फॉर्म-16 जारी करने की अंतिम तिथि 15 जून है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …