Thursday, October 31, 2024 at 11:00 AM

Zomato के साथ Zypp Electric ने मिलाया हाथ, एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर करेगा डिलीवरी के लिए तैनात

EV-as-a-service  प्लेटफॉर्म Zypp Electric  ने 2024 तक लास्ट-माइल मोबिलिटी के लिए एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर तैनात करने के लिए Zomato (जोमैटो) के साथ साझेदारी की है।

कंपनी देश भर के विभिन्न शहरों में लास्ट-माइल डिलीवरी के लिए Zomato को डिलीवरी पार्टनर भी उपलब्ध कराएगी। कंपनी का दावा है कि वह पहले ही 13,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर उतार चुकी है।

इस साझेदारी का मकसद 35 मिलियन+ किलोग्राम तक कार्बन उत्सर्जन को कम करना और 2024 तक अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए एक करोड़ से ज्यादा डिलीवरी हासिल करना है।

सहयोग जोमैटो की ‘जलवायु समूह की EV100’ पहल के प्रति इसकी प्रतिबद्धता के तहत 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनने की एक बड़ी योजना का एक हिस्सा है।  50 से ज्यादा प्रमुख ग्राहकों के साथ Zypp Electric डिलीवरी और राइड-शेयरिंग इंडस्ट्री को बदलने की कोशिश कर रही है।

Check Also

स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ा फैसला, GST हटा सकती है सरकार, इस उम्र के लोगों को होगा फायदा

जीवन बीमा प्रीमियम और सीनियर सिटीजन के स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ी खबर सामने आ …