Thursday, October 31, 2024 at 11:01 AM

सोनिया गांधी की इस करीबी रिश्तेदार की प्रॉपर्टी पर भी था अतीक अहमद का कब्जा, अब सामने आया बयान

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ अब इस दुनिया में नहीं है। दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर प्रयागराज में लंबे समय तक अपराध किया।

एक समय तो अतीक ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की करीबी रिश्तेदार की प्रॉपर्टी पर कब्जा जमा लिया था और वह भी तब जब केंद्र में कांग्रेसनीत यूपीए की सरकार थी।

इसके बाद सोनिया गांधी के दखल के बाद किसी तरह उसने वह प्रॉपर्टी छोड़ी थी। सोनिया गांधी की उस करीबी रिश्तेदार का नाम वीरा गांधी है। वह कोई और नहीं, बल्कि सोनिया गांधी के ससुर फिरोज गांधी के बहनोई के भतीजे की पत्नी हैं।

अतीक द्वारा जमीन पर कब्जा जमाए जाने के मामले में वीरा गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। ‘जब वीरा गांधी से उस मामले के बारे में जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने जवाब दिया, ”मैं अतीक के बारे में कुछ भी बात करना नहीं चाहती हूं।”

दरअसल, साल 2007 में वीरा गांधी जोकि गांधी परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनकी प्रयागराज में स्थित जमीन पर अतीक ने कब्जा कर लिया था। यह जमीन प्रयागराज के पॉश इलाके सिविल लाइन्स में थी।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …