Saturday, November 23, 2024 at 8:47 PM

24 घंटों में देश में 6 हजार से ज्यादा कोरोना के केस आए सामने, देखें ताज़ा हेल्थ रिपोर्ट

भारत में कोरोनावायरस का कहर जारी है। 24 घंटों में देश में 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13 कोविड संक्रमितों की मौत हुई। एक दिन पहले ही मरीजों की संख्या करीब 6 महीनों के रिकॉर्ड को तोड़कर 5 हजार के पार गई थी।

देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना वायरस के नए स्वरूप XBB.1.16 का उभार देखा गया है और अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत इसी स्वरूप के हैं।

भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन के नए बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।  27 मार्च के बुलेटिन में कहा गया है कि मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह तक एकत्र किए गए नमूनों में से XBB सबसे आम तौर पर प्रसारित होने वाला ओमीक्रोन उपस्वरूप रहा है। भारत में ओमीक्रोन और इसके उपस्वरूप का प्रसार जारी है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …