Friday, November 22, 2024 at 4:52 AM

उत्तराखंड के मानसखंड की झांकी को आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गणतंत्र दिवस परेड में पहले स्थान पर रही उत्तराखंड के मानसखंड की झांकी को हरी झंडी दिखाई। इस झांकी का पांच अप्रैल से 18 मई तक प्रदेश के ब्लॉक मुख्यालयों व मुख्य शहरों में प्रदर्शन किया जाएगा।

राज्य स्थापना के 22 वर्ष के इतिहास में पहली बार उत्तराखंड की झांकी को देश के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक परेड में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

उपलब्धि से उत्तराखण्ड की धार्मिक, सांस्कृतिक धरोहर, कला एवं संस्कृति का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में हुआ। मानसखंड झांकी के संबंध में दो मिनट की वीडियो भी तैयार की गई है। इस शॉर्ट फिल्म का एलईडी के माध्यम से जन सामान्य के लिए प्रसारण किया जाएगा।

उत्तराखंड का प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क, बारहसिंगा, उत्तराखंड का राज्य पशु कस्तूरी मृग, गोरल, देश का राष्ट्रीय पक्षी मोर जो उधमसिंह नगर में पाया जाता है, उत्तराखंड के प्रसिद्ध पक्षी घुघुती, तीतर, चकोर, मोनाल आदि व उत्तराखंड की प्रसिद्ध ऐपण कला को प्रदर्शित किया गया था। झांकी में मंदिर के आगे और पीछे घनघोर देवदार के वृक्षो का सीन तैयार किया गया था।

Check Also

सभी जिलों से 250 वर्ग मीटर से अधिक भूमि खरीद का ब्योरा तलब, CS ने मांगी रिपोर्ट

देहरादून:  सरकार ने प्रदेश में भूमि खरीद की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। मुख्य …