Friday, May 3, 2024 at 2:33 AM

छह अप्रैल को स्थापना दिवस पर उत्तराखंड में बीजेपी करेगी बड़ा कार्यक्रम, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल संवाद

त्तराखंड में भाजपा छह अप्रैल को स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस दिन होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में वक्ता के रूप में प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी आंबेडकर जयंती तक सामाजिक सप्ताह के रूप में मनाने जा रही है।

पार्टी मुख्यालय समेत सभी जिला कार्यालयों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ पार्टी की स्थापना से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान, पार्टी की गौरवशाली विकास यात्रा तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।  बूथ स्तर पन्ना समितियों व कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का झंडा लगाकर पीएम का भाषण सुना जाएगा। विभिन्न स्थानों पर कमल निशान चिन्ह की वॉल पेंटिंग होगी।

प्रदेश कार्यालय के मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्य वक्ता होंगे।कोटद्वार में प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, पिथौरागढ़ में प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, बागेश्वर में प्रदेश मंत्री मीना गंगोला, रानीखेत में प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भौर्याल, अल्मोड़ा में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, चंपावत में प्रदेश मंत्री लीलावती राणा।

Check Also

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर अचानक मचा अफरा तफरी का माहौल, लगा जाम, तस्वीरें वायरल

उत्तराखंड में कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक हाथियों का …