Saturday, November 23, 2024 at 8:37 PM

जानिए एमसीएक्स में किस रेट पर चल रहा गोल्ड का कारोबार, क्या कर सकते हैं निवेश

भारत में गोल्ड का रेट बीते हफ्ते बढ़कर बंद हुआ है। इस वक्त देश में गोल्ड का रेट ऑल टाइम हाई पर चल रहा है। माना जा रहा है कि गोल्ड की स्पॉट क्लोजिंग जल्द ही 60,000 रुपये प्रति दस ग्राम का स्तर छू सकती है।

24 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के दौरान सोने का रेट तेजी के साथ बंद हुआ है। सोने का रेट जहां शुक्रवार को 59653 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं सोने का रेट सोमवार को 59479 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार से सोने का रेट पूरे हफ्ते के दौरान 174 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ बंद हुआ है।

चांदी का रेट शुक्रवार को 69756 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी का यह रेट सोमवार को 68238 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आकर बंद हुआ। इस प्रकार से पूरे हफ्ते के दौरान चांदी का रेट 1518 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ बंद हुआ है।

सोने के रेट ने अपना 20 मार्च 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 59479 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 75,000 रुपये का अप्रैल 2011 में बनाया था।

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …