Saturday, November 23, 2024 at 9:59 PM

Twitter ने अपने यूज़र्स की दिया तगड़ा झटका, आज ही बदलें अकाउंट की सेटिंग अथवा होगा नुक्सान

Twitter ने अकाउंट सिक्योरिटी के लिए मिलने वाली सर्विस टू फैक्तर ऑथेंटिकेशन (2FA) के लिए शुल्क लेना शुरू कर दिया है। यदि आप ट्विटर को पैसे नहीं देते हैं तो आपके अकाउंट के साथ मिलने वाली Twitter 2FA सिक्योरिटी खत्म हो जाएगी।

ट्विटर ने कहा है कि Twitter 2FA की सर्विस अब सिर्फ ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए है जो कि एक शुल्क आधारित सर्विस है। Twitter Blue के यूजर्स Twitter 2FA के तहत एसएमएस कोड के जरिए अपने अकाउंट को सुरक्षित रख पाएंगे।

आपको किसी थर्ड पार्टी ब्राउजर या सिक्योरिटी की पेनड्राइव के जरिए लॉगिन करना होगा।  किसी ऐसे डिवाइस में आप इस पासवर्ड को सेव कर सकते हैं। इसके बाद हर बार लॉगिन से पहले आपको इस डिवाइस से एक लॉगिन कोड मिलेगा जो कि 2 मिनट के लिए ही वैध होगा।

इसके तहत आपको ब्लू टिक मिलेगा। 240 कैरेक्टर से अधिक शब्दों में ट्वीट करने की सुविधा मिलेगी और ट्वीट को एडिट करने की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही आपको Twitter 2FA भी मिलेगा। वहीं ट्विटर ब्लू के वेब वर्जन की कीमत 650 रुपये प्रति महीना है।

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …