Saturday, November 23, 2024 at 7:16 PM

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन दिखी गिरावट, सेंसेक्स 968.78 अंक लुढ़का

शेयर बाजार ने आज सुबह सधी हुई शुरुआत की थी। लेकिन बाजार यह बढ़त बनाने में ज्यादा देर तक सफल नहीं रह पाया। सेंसेक्स दोपहर 3:03 बजे 968.78 अंक गिरकर 58,166.35 पर कारोबार कर रहा है।

एनएसई निफ्टी 271.65 (-1.56%) अंक लुढ़कर कर 17,141.25 ट्रेड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149 अंक गिरकर 17,263.90 रुपये के लेवल पर आ गया है। बता दें, बीएसई का इंट्रो-डे 58,592.47 लो और एनएसई का इंट्रा-डे लो 17,259.40 है।

शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सुबह 10 बजे के आस-पास बढ़त बनाने में सफल हुआ था।। एनएसई सुबह 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,444.50 रुपये पर और बीएसई 121.68 अंक की बढ़त के साथ 59,256.81 पर कारोबार कर रहा था।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 673.84 अंक अर्थात 1.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 59135.13 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का नफ्टिी 181.45 अंक यानी 1.03 प्रतिशत का गोता लगाकर 17412.90 अंक पर आ गया। वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दग्गिज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह फरवरी का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई और थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं।

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …